11-Jul-2025
...


- भुवनेश्वर में राहुल गांधी ने कहा- गरीबों, दलितों को सरकार में जगह नहीं मिलती भुवनेश्वर,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार अडानी चलाते हैं, उनके लिए जगन्नाथ के रथ रोके गए। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों को सरकार में जगह नहीं मिलती है। इसलिए सबसे पहला काम जातीय जनगणना है। इससे गरीबों, दलितों को अपनी ताकत समझ आएगी। राहुल गांधी ने कहा ओडिशा हो या छत्तीसगढ़, सिर्फ एक ही नाम दिखाई देता है। अडानी.. अडानी.. अडानी... मतलब अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को चलाते हैं। जब ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा निकलती है, तो लाखों लोग रथ के पीछे चलते हैं। फिर एक ड्रामा होता है और यात्रा के रथ को अडानी और उनके परिवार के लिए रोका जाता है। ये ओडिशा की सरकार नहीं है- अडानी जैसे कुछ अरबपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा में आपसे पूछना चाहता हूं कि सरकार ने ओडिशा के युवाओं को कितना रोजगार दिया? ये जो बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज आती हैं, वो आपकी जमीन ले जाती हैं, आपका धन, आपकी प्राकृतिक दौलत ले जाती हैं, लेकिन ये आपके कितने लोगों को रोजगार देती हैं? ये पहले आपके छोटे बिजनेस, छोटी कंपनियों और स्मॉल-मीडियम बिजनेस को खत्म करती हैं और फिर आपकी जमीन, आपका धन, आपका जंगल सब ले जाती हैं। देश में विकास 2-3 फीसदी लोगों के लिए या 2-3 अरबपतियों के लिए नहीं किया जाता है। विकास ओडिशा की जनता के लिए, गरीब के लिए, किसानों के लिए किया जाना चाहिए। यहां की सरकार 24 घंटे आपका धन, आपका जंगल और आपकी जमीन आपसे छीनती है। सही मुआवजा नहीं देती, आपको डराती-धमकाती है। हमारे आदिवासी भाई, किसान, मजदूर...जिन पर भी सरकार आक्रमण कर रही है, जिनके खिलाफ भी अत्याचार हो रहा है- उनके साथ कांग्रेस पार्टी के नेता खड़े मिलेंगे, मैं खड़ा मिलूंगा। मैं आपसे कह रहा हूं कांग्रेस पार्टी आपको पट्टा दिलाकर रहेगी। राहुल गांधी ने कहा मैं अभी किसानों और महिलाओं के डेलिगेशन से मिला, उनकी आवाज़ सुनी, उनका दुख-दर्द सुना। जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के हैं और आदिवासियों के ही रहेंगे। यहां पेसा कानून लागू नहीं किया जाता है। आदिवासियों को पट्टा नहीं दिया जाता है। यह जमीन उनकी है, जल उनका है, जंगल उनका है। कांग्रेस पार्टी पेसा कानून लाई थी, ट्राइबल बिल लाई। इन कानूनों को हम लागू करके दिखाएंगे, आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार संविधान पर हमला कर रही है, जिस तरह से महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया, उसी तरह से बिहार में चुनाव चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव चोरी करने के लिए चुनाव आयोग ने नई साजिश शुरू की है। चुनाव आयोग अपना नहीं बीजेपी का काम कर रहा है। महाराष्ट्र के लोक सभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर आ गए, लेकिन अभी तक किसी को नहीं मालूम यह वोटर कौन थे और कहां से आए। हमने चुनाव आयोग से कई बार कहा कि हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियो दीजिए, लेकिन चुनाव आयोग नहीं दे रहा। ये लोग बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहते हैं, पर हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता जिनके डीएनए में कांग्रेस है। आप हमारे बब्बर शेर हैं, जो ओडिशा की जनता की रक्षा करते हैं। ओडिशा की बीजेपी सरकार का सिर्फ एक काम है, ओडिशा का धन गरीब जनता से चोरी करना। पहले बीजेडी की सरकार यह करती आई, अब बीजेपी की सरकार यही काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ओडिशा की जनता के साथ मिलकर, इस लड़ाई को जीत सकता है, और कोई नहीं। सिराज/ईएमएस 11जुलाई25