राज्य
11-Jul-2025
...


इनमें 14 पुरुष और 8 महिलाएं, 50 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी जगदलपुर (ईएमएस) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार 11 जुलाई को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 14 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं, जिन पर कुल 37 लाख 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। ये सभी नक्सली अबूझमाड़ और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे। अब हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और मुख्य धारा में लौटा आए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 50 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी नक्सली हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव, नए सुरक्षा कैंप और एनकाउंटर के डर से इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने के बाद सभी ने सरकार के साथ जुडक़र विकास काम में साथ देने का वादा किया है। अलग-अलग इलाके में थे सक्रिय ये सभी नक्सली अलग-अलग इलाके में कई बड़े लीडरों के साथ भी काम कर चुके हैं। इनमें से कई ऐसे नक्सली भी हैं, जो गांव में रहकर नक्सलियों के लिए मीटिंग की व्यवस्था करना, खाने-पीने की व्यवस्था करना, स्कूल तोडऩा, सडक़ काटना, आईईडी प्लांट करना जैसे काम किया करते थे। 11 जुलाई को नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुडिय़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि, ये पुलिस की बड़ी कामयाबी है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। सरकार की पुनर्वास नीति के फायदे, घर, नौकरी ने इन्हें आकर्षित किया है। खुद की भलाई के लिए सोचा और हिंसा का रास्ता छोड़ दिए।