राष्ट्रीय
11-Jul-2025


अकोला (ईएमएस) । महाराष्ट्र के कसारा और अकोला के बीच चलती मेल एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी को कल्याण रेलवे पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।आरोपी ने कल्याण स्टेशन पर लड़की से दोस्ती कर उसे अकोला ले जाकर ट्रेन में बलात्कार किया और फिर फरार हो गया। गजानन चव्हाण नामक व्यक्ति ने कल्याण स्टेशन पर लड़की से दोस्ती की और उसे अकोला ले गया। ट्रेन में आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और अकोला रेलवे स्टेशन पर उसे छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर अकोला रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया और कल्याण रेलवे पुलिस ने आरोपी को अकोला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि पीड़िता के साथ इससे पहले भी एक और बलात्कार की घटना हुई थी।यह घटना लगभग आठ महीने पहले डोंबिवली में उसके घर के पास हुई थी। उस मामले की जांच मानपाड़ा पुलिस कर रही है। ओकोला पुलिस ने कहा कि आरोपी को गांव से गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। सुबोध\११\०७\२०२५