व्यापार
12-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा एसयूवी ने पंच, नेक्सन और फ्रोंक्स जैसी लोकप्रिय गाड़ियों को पछाड़ते हुए 14,507 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है, जब इसकी 13,172 यूनिट्स बिकी थीं। ब्रेज़ा न सिर्फ अपने सेगमेंट में अव्वल रही बल्कि पूरे देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी, जो सिर्फ हुंडई क्रेटा और मारुति डिज़ायर से पीछे रही। इस कामयाबी के पीछे इसका दमदार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 101बीएचपी ताकत और 136 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं। इसके अलावा सीएनजी वैरिएंट भी मौजूद है, जो 88बीएचपी पावर और 121.5 एनएम टॉर्क के साथ आता है, और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर है। रुपए 8.69 लाख से शुरू होकर रुपए 14.14 लाख तक की कीमत में मिलने वाली ब्रेज़ा का मुकाबला किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सO जैसी एसयूवी से है। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025