व्यापार
12-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। बेंगलुरु में आयोजित “रि:बोर्न” इवेंट में एमजी ग्रुप ने अपनी पहली इन-हाउस विकसित सुपर-प्रीमियम बस टिग्रा लॉन्च कर दी। टिग्रा को कर्नाटक के बेलगावी स्थित अत्याधुनिक प्लांट में तैयार किया गया है। यह 13.5 मीटर कोच चेसिस प्लेटफॉर्म पर आधारित प्रीमियम इंटरसिटी बस है, जिसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें एबीएस-मोल्डेड इंटीरियर, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और पीयू-मोल्डेड असिस्टेंस हैंडल जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो यात्रियों को आराम और सुरक्षा दोनों प्रदान करती हैं। इसके अलावा हार्टबीट स्टाइल एलईडी डीआरएल इसे अलग पहचान देते हैं। एमजी ग्रुप के प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी और सेल्स) शिवकुमार वी. ने कहा कि टिग्रा अपने लॉन्च के साथ ही इस सेगमेंट की लीडर बनेगी। इवेंट में एमजी ग्रुप ने नया लोगो भी पेश किया, जिसमें ‘एम से जी’ तक का फ्लो और हेक्सागोनल बोल्ट डिजाइन ब्रांड की इंजीनियरिंग विरासत को दिखाता है। चेयरमैन और एमडी अनिल मोहन कामत ने कहा कि एमजी अब केवल पर्दे के पीछे काम करने वाला ओईएम नहीं, बल्कि इनोवेशन और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के जरिए ग्राहकों तक सीधे पहुंचने वाला ब्रांड बनना चाहता है। कंपनी ने अपने बेलगावी प्लांट में नई तकनीक और गुणवत्ता प्रणालियां विकसित की हैं ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025