नई दिल्ली (ईएमएस)। जून 2025 में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल कर ली। ब्रेजा न केवल अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, बल्कि पूरे देश में यह हुंडई क्रेटा और मारुति डिजायर के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी। कंपनी ने पिछले महीने ब्रेजा की कुल 14,507 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल जून 2024 के 13,172 यूनिट के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्शाती है। इसकी लोकप्रियता की वजह इसका दमदार इंजन, फीचर्स और भरोसेमंद ब्रांड इमेज है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 101बीएचपी की पावर और 136एनएम का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही, कंपनी सीएनजी विकल्प भी देती है जिसमें 88बीएचपी की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क मिलता है और यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर इसे और भी भरोसेमंद बनाते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 जैसी लोकप्रिय एसयूवीएस से है। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025