नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हुंडई मोटर कंपनी अपने कदम तेजी से बढ़ा रही है। इसी क्रम में कंपनी एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। अटकलें हैं कि इसे सितंबर में होने वाले म्यूनिख मोटर शो में कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रदर्शित किया जा सकता है। यह शो 9 से 14 सितंबर के बीच आयोजित होगा। माना जा रहा है कि यह नया मॉडल हुंडई इंस्टर ईवी से ऊपर और कोना से नीचे पोजिशन किया जाएगा, जो कॉम्पैक्ट सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आयोनिक 2 नाम से लॉन्च किया जा सकता है और यह किआ की ईवी2 के साथ प्लेटफॉर्म साझा कर सकती है। इसे हुंडई के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म के छोटे वर्जन पर तैयार किया जाएगा, जिसमें सिंगल मोटर लेआउट दिए जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, यह एसयूवी हुंडई की पहली गाड़ी हो सकती है जिसमें एंड्रॉयड ऑटोमोटिव बेस्ड प्लियोस कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें मौजूदा कर्व्ड ट्विन स्क्रीन की जगह एक बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन देखने को मिल सकती है, जो टेस्ला और चीनी ब्रांडों की डिजाइन स्टाइल से प्रेरित होगी। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फिजिकल बटन की अनुपस्थिति उपयोगकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है। स्टाइलिंग के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस नए मॉडल के जरिए कंपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने वाली है। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025