राष्ट्रीय
12-Jul-2025


कुल्लू,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से तबाही हुई है। मीडिया रिपोर्ट में जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोग लापता हैं। उपायुक्त ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जिले में अब तक करीब 34 करोड़ 80 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। कई सड़कें, पुल, बिजली और जल आपूर्ति को भारी नुकसान हुआ है। कुछ गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट टूट चुका है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रभावित इलाकों में अस्थायी शिविर बनाए गए हैं और जरूरी सामान व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लापता लोगों की तलाश एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें कर रही हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25