व्यापार
12-Jul-2025


-अमेरिका-फ्रांस के 2-2, जापान-ब्रिटेन के एक-एक, भारत का नाम नहीं नई दिल्ली,(ईएमएस)। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन एसेट्स के हिसाब से दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंकों की सूची देखें तो इसमें चीन का दबदबा है। इस सूची में चीन के चार बैंक हैं। इन चार बैकों की कुल एसेट्स करीब 23 ट्रिलियन डॉलर है। दूर-दूर तक दुनिया का कोई बैंक इनके मुकाबले में नहीं खड़ा है। टॉप 10 की सूची में अमेरिका और फ्रांस के 2-2 बैंक हैं जबकि जापान और ब्रिटेन के एक-एक बैंक सूची में हैं। इस सूची में भारत के एसबीआई और एचडीएफसी बैंक बहुत पीछे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन का इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना इस सूची में टॉप पर है। इस बैंक की एसेट 6.7 ट्रिलियन डॉलर है यानी एसेट्स के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है। एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना दूसरे नंबर पर है जिसकी कुल एसेट 5.9 ट्रिलियन डॉलर है। चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक कॉरपोरेशन 5.6 ट्रिलियन डॉलर की एसेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। बैंक ऑफ चाइना इस सूची में चौथे नंबर पर है। इस बैंक की कुल एसेट 4.8 ट्रिलियन डॉलर है। इस तरह दुनिया के बैंकों की सूची में चीन के चार बैंक हैं जिनकी कुल एसेट्स करीब 23 ट्रिलियन डॉलर है जो चीन की जीडीपी 19.23 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। इस सूची में अमेरिका का दिग्गज जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी बैंक 4 ट्रिलियन डॉलर की एसेट्स के साथ पांचवें नंबर पर है। बैंक ऑफ अमेरिका 3.3 ट्रिलियन डॉलर की एसेट्स के साथ छठे नंबर पर है। ब्रिटेन का एचएसबीसी 3 ट्रिलियन डॉलर की एसेट के साथ सातवें और फ्रांस का बीएनपी पारिबा (2.8 ट्रिलियन) और क्रेडिट एग्रीकॉल ग्रुप (2.7 ट्रिलियन) आठवें और नौवें नंबर पर हैं। जापान का मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप 2.6 ट्रिलियन डॉलर के साथ दसवें नंबर पर है। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (547 अरब डॉलर) और एचडीएफसी बैंक (494 अरब डॉलर) टॉप 100 में हैं। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25