खेल
12-Jul-2025
...


सब-जूनियर बॉयज़ फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन देवास में होगा। धार (ईएमएस)। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ जबलपुर और जिला फुटबॉल संघ देवास के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय सब-जूनियर बॉयज़ राज्य फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन देवास में जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में किया जा रहा है । इस फुटबाॅल स्पर्धा में जिला फुटबाॅल संघ (डीएफए) धार की टीम भी भाग लेगी। पुलिस अधीक्षक एवं पदेन डीएफए अध्यक्ष श्री मनोज सिंह तथा आरआई श्री पुरुषोत्तम बिश्नोई के मार्गदर्शन में चयन स्पर्धा, अभ्यास मैचों और प्रशिक्षण शिविर के पश्चात जिला फुटबाॅल संघ धार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह यादव द्वारा डीएफए धार टीम की घोषणा की गई। राज्य स्पर्धा में प्रभावी प्रदर्शन के लिए डीएफए धार टीम को वरिष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षक राजीव डेविड , शैलेंद्र पाल,लखन भाटिया, सुनीता भाभर, पंकज वर्मा, आशीष अमलियार द्वारा तराशा गया है। प्रशिक्षकों ने कहा कि यह स्पर्धा उदयमान खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। जिला फुटबाॅल संघ (डीएफए )धार के सचिव सुभाष डेविड ने बताया कि राज्य स्पर्धा में पश्चिम क्षैत्र के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। धार को ए ग्रुप में इंदौर , जबलपुर और सागर टीमों के साथ रखा गया है। इसी प्रकार बी ग्रुप में रतलाम ,नीमच, देवास और रायसेन टीम को रखा गया है। यह स्पर्धा लीग कम नॉक आउट पद्धति से खेली जाएगी। धार टीम अपना पहला मुकाबला इंदौर से दूसरा मुकाबला जबलपुर से और तीसरा मुकाबला सागर टीम के साथ खेलेगी। सेमी फाइनल मुकाबले 18 जुलाई को और फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा। धार टीम इस प्रकार है गोलकीपर - देवांश पंवार और वेदांश सावले। डिफेंस - जैनिश बेंजामिन, आदेश कटारे, समर्थ सुनेर और डेंजिल बेंजामिन। मिडफिडर - अंश पवार, वैभव बैरागी, जलज मेंढ़ा,दिव्य कुमार राठौर और खुशाल यादव। फॉरवर्ड - रुशेल डेविड (कप्तान), ध्रुव चौहान (उप कप्तान), वेद शर्मा, नैनम प्रजापत, और परम सोराडा राज्य स्पर्धा में जिला फुटबाल संघ (डीएफए) के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अनेक वरिष्ठ खिलाड़ियों, पालकों, शैक्षणिक संस्थाओं, खेल संगठनों तथा सरदारपुर, बदनावर, मनावर, कुक्षी, धरमपुरी , गंधवानी,उमरबन धामनोद,लेबड़, पीथमपुर और नालछा के फुटबॉल क्लबों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। रॉकी/ईएमएस/12/07/2025