-सभी मृतक एक ही परिवार के, इंदौर में सगाई समारोह से करौली लौट रहा था परिवार कोटा,(ईएमएस)। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चंबल पुल के पास एक तेज रफ्तार मिनी बस ने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बस में इंदौर से सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहा करौली का एक परिवार सवार था। पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5 बजे बुढ़ादित थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि मिनी बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस नियंत्रण खो दिया और बस आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। जिससे 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान गीता सोनी (63), उनके दो बेटे ब्रजेश सोनी (45) और अनिल सोनी (48), व दामाद सुरेश सोनी (45) के रूप में हुई है। गीता सोनी के बेटे अनिल और ब्रजेश ज्वेलरी का कारोबार करते थे, जबकि दामाद सुरेश भरतपुर में सरकारी टीचर थे। एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आना है। बस की रफ्तार काफी तेज थी और चंबल पुल पर वह सीधे ट्रक में जा घुसी। मिनी बस की स्थिति देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सोनी परिवार शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर गया था, जहां परिवार के एक सदस्य का सगाई और गोदभराई समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के बाद परिवार के 14 लोग एक मिनी बस से रात करीब 9 बजे इंदौर से करौली के लिए रवाना हुए थे। सुबह तड़के कोटा के पास यह हादसा हो गया। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया है। तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। करौली के सीताबाड़ी इलाके में इस हादसे की खबर जैसे ही पहुंची, पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। सोनी परिवार इलाके में प्रतिष्ठित और सामाजिक रूप से सक्रिय माना जाता था। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सिराज/ईएमएस 13जुलाई25