पटना, (ईएमएस)। पटना के पास पालीगंज में एक अनियंत्रित कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना जिले के रानीतालाब थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई। सरैया गांव में सड़क किनारे नहर में एक चलती कार नियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक ही परिवार की एक बच्ची और दो महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन की टीम और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी के सहारे कार को बाहर निकल गया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना एम्स रेफर कर दिया गया। मृतकों के नाम निर्मला देवी (52), नीतू सिंह (36) और अस्तितु कुमारी (10) है। ये सभी लोग वैशाली जिले के महुआ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायल में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह है, जिनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि सभी लोग अपनी कार से छत्तीसगढ़ से वैशाली के हाजीपुर जा रहे थे। घर में किसी के शादी के सालगिरह में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग के जरिए छत्तीसगढ़ से ये आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। संतोष झा- १२ जुलाई/२०२५/ईएमएस