खेल
12-Jul-2025


लॉर्ड्स (ईएमएस)। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में भारत पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गया। आकाश दीप 7 रन बनाकर आउट हुए. उनसे पहले, रवींद्र जडेजा 72 के स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार बने। वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाये। भारत ने 11 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए। भारतीय ओपनर केएल राहुल 100 रन पर आउट हुए। केएल राहुल (100 रन) को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत (74 रन) रनआउट हुए। भारत ने तीसरे दिन 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। सुबोध\१२\०७\२०२५