इन्दौर (ईएमएस) टूटकर बीच सड़क पर गिरे एक तार को हटाने में एक नाबालिग करंट लगने से घायल हो गया जिसे मौजूद लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया। जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना कल चंदन नगर थाना क्षेत्र के अहमद नगर बांक में कल रात की है जब शहर में तेज बारिश हुई थी। तभी एक तार टूटकर सड़क के बीचोंबीच गिरा हुआ था जिसे आने जाने वाले वाहनादि औरत लोगों को परेशानी न ही यह सोच एक नाबालिग उसे उठाकर एक तरफ करने लगा लेकिन सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण उसको करंट लगा और वह तड़पने लगा , मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय रहवासियों का बिजली कंपनी और नगर निगम पर आरोप लगाते कहना है कि यहां हल्की बारिश में पानी जमा हो जाता है। वही मेंटनेंस के नाम पर बिजली कंपनी काफी समय तक बिजली सप्लाय तो बंद कर देता है। लेकिन टूटी केबल और पोल से आ रहे तारों पर ध्यान नहीं देता। इसके कारण यहां हादसे होते रहते है। आनन्द पुरोहित/ 14 जुलाई 2025