14-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि डीडीए की तरफ से नोटिस भेजा गया है कि 108 फुट श्री संकट मोचन मंदिर के पास कांवड़ शिविर नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म और श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी घोर अपमान है। मिश्रा ने डीडीए के मुख्य इंजीनियर को पत्र लिखकर उस नोटिस को कैंसिल करने की मांग की। एक तरफ जहां श्रावण मास में कांवड़ियों की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें कांवड़ शिविरों में मुफ्त बिजली, सहायता राशि, और कई तरह की सुविधाएं शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ डीडीए के कुछ अधिकारी सरकार द्वारा किए जा रहे पुण्य प्रयास को विफल करने में लगे हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने डीडीए के इंजीनियर को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल दिल्ली सरकार की घोषित नीति के विरुद्ध है, बल्कि हिंदू धर्म और श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी घोर अपमान है। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता कांवड़ियों ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। उन्होंने कांवड़ शिविरों में 1200 यूनिट तक निशुल्क बिजली की सुविधा देने की बात कही थी। सीएम ने कहा कि टॉयलेट्स की पूरी व्यवस्था सरकार स्वयं कर रही है, जिसमें 24 घंटे सफाईकर्मी भी उपलब्ध कराए जाएंगें। दिल्ली के बॉर्डरों पर कांवड़ियों के लिए स्वागत द्वार बन रहे हैं। सीएम ने बताया कि कांवड़ शिविरों में सरकार की ओर से स्वास्थ्य टीमें तैनात की जाएगी और ट्रैफिक, पुलिस को लेकर भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि कांवडियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/14/जुलाई /2025