विपक्ष के 996 सवालों से घिर सकती है सरकार रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 18 जुलाई तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। पांच दिवसीय इस सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और संभावित हंगामे के आसार हैं।सत्र को लेकर विधायकों ने कुल 996 सवालों की सूची तैयार की है, जो यह संकेत देता है कि विपक्ष सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना चुका है। कांग्रेस पार्टी की ओर से बिजली दरों में वृद्धि, शराब घोटाला, डीएपी खाद की आपूर्ति में गड़बड़ी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजस्व रिकॉर्ड में कथित हेरफेर जैसे विषयों पर स्थगन प्रस्ताव लाए जाने की संभावना जताई जा रही है।राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि यह सत्र सरकार के लिए चुनौतियों से भरा हो सकता है, वहीं विपक्ष इसे सरकार की जवाबदेही तय करने का अवसर मान रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जुलाई 2025