14-Jul-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई की आर्थर रोड जेल में दो गिरोहों के बीच हिसंक झड़प होने की खबर सामने आई है। आर्थर रोड एक उच्च सुरक्षा वाली जेल है। मगर 6 जुलाई को मुंबई की उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में दो गिरोहों के बीच झगड़ा हुआ। दोनों गिरोहों के कुछ सदस्यों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार 20 साल से चीन में छिपे गैंगस्टर को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। जेल में उस पर हमला हुआ होने की बात कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर हमला किया गया। प्रसाद पुजारी समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 194 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पिछले साल चीन से भारत लाए जाने के बाद से मुंबई की उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड में कैद है। दरअसल कई सालों से फरार प्रसाद पुजारी को पिछले साल चीन से भारत लाया गया था। पुजारी फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को आर्थर रोड जेल में दो गिरोहों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर हमला किया। यह घटना 6 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद जेल अधिकारी रवींद्र अर्जुन टोंगे ने एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में एसओपी के तहत शिकायत दर्ज कराई। जहां, शिकायत के आधार पर, 7 जुलाई को सात कैदियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 194 (2) के तहत दंगा और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिन 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें इरफान रहीम खान, शुएब खान उर्फ भूराया, अयूब अनुमुद्दीन शेख, मुकेश सीताराम निषाद, लोकेंद्र उदय सिंह रावत, सिद्धेश संतोष भोसले और प्रसाद विट्ठल पुजारी शामिल हैं। जेल में हुए इस गैंगवार में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। लेकिन इस घटना के बाद, जेल प्रशासन ने आंतरिक जाँच शुरू कर दी है कि उच्च सुरक्षा वाली जेल में ऐसी घटना कैसे हो गई। प्रसाद उर्फ सुभाष विट्ठल पुजारी उर्फ सिद्धार्थ शेट्टी उर्फ सिद्धू उर्फ सिड उर्फ जॉनी पर हमला हुआ। उसके अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। वह पिछले 20 सालों से अपनी पत्नी के साथ चीन में रह रहा था। उसे मार्च 2024 में भारत लाया गया था। संजय/संतोष झा- १४ जुलाई/२०२५/ईएमएस