14-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक सड़क हादसे में मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी और चार साल पहले इन्दौर काम के सिलसिले में आकर रहने वाले युवक की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना कल देर रात तिलक नगर मेंन रोड पर की है। मृतक का नाम आनंद यादव पुत्र रामकरण यादव निवासी काली पुलिया, आजाद नगर है और वह एक होटल में वेटर का काम करता था। रोजाना की तरह ही रात करीब 12 बजे वह अपनी ड्यूटी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर के बाद आनंद सड़क किनारे गिर पड़ा और कार चालक तेजी से कार चलाते मौके से फरार हो गया। उन्होंने ही एम्बुलेंस को सूचना दी जिसके कुछ देर बाद एम्बुलेंस पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान तथा तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 14 जुलाई 2025