फिरोजाबाद (ईएमएस)।सावन मास के प्रथम सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों की आस्था का अद्भुत नज़ारा फिरोजाबाद में देखने को मिला। हजारों की संख्या में कांवड़िए श्रद्धा और जोश के साथ हर-हर महादेव के जयकारों के बीच सोरों जी से पवित्र जल लेकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए। कांवड़ यात्रा के दौरान टूंडला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं का स्वागत फूल बरसाकर किया। सीओ टूंडला अमरीश कुमार, थाना प्रभारी अंजीश कुमार, और यातायात प्रभारी महेश यादव ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं। कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता था। “बोल बम”, “हर हर महादेव” और “जय शिव शंकर” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्थाओं से खासे संतुष्ट नजर आए। पुलिस द्वारा मार्ग में सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर विश्राम और चिकित्सा शिविर भी लगाए, जहां भोजन, पानी और प्राथमिक उपचार जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। भारी वाहनों का कांवड़ मार्ग पर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि यात्रा निर्बाध और सुरक्षित रह सके। सोरों जी से आए भोले भक्तों में दूर-दराज के जिलों और ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु शामिल रहे। सभी ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ यात्रा को पूर्ण किया और शिवभक्ति में डूबे नजर आए। ईएमएस