जयपुर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में भगवान शिव का सहस्त्राभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 14 जुलाई 2025