सांती गांव के शांतेश्वर महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, महाभारतकालीन इतिहास से जुड़ा है यह मंदिर फिरोजाबाद (ईएमएस) सावन महीने के पहले सोमवार को शिवभक्तों की श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। बम बम भोले और हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के बीच कांवड़ लेकर हजारों श्रद्धालु शांतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। सांती गांव स्थित यह प्राचीन मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि इसका संबंध महाभारत काल से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। मान्यता है कि भीष्म पितामह के पिता, राजा शांतुन ने इस मंदिर की स्थापना की थी। यही कारण है कि यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती हैं और कई चमत्कार भी यहां देखे जा चुके हैं। सावन महीने के चारों सोमवार को यहां भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान दूर-दराज से पैदल चलकर आए श्रद्धालुओं ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा और स्वास्थ्य शिविरों की भी व्यवस्था की गई थी। सावन का पवित्र महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे यहां श्रद्धा और आस्था की यह धारा और भी विशाल रूप लेती जाएगी। ईएमएस