मोहारा शासकीय प्राथमिक शाला में नव निर्मित शेड का लोकार्पण कर महापौर यादव ने विद्यर्थियो को कापी पुस्तक का किया वितरण राजनांदगांव (ईएमएस)। वार्ड विकास की कडी में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने वार्ड नं. 47 मोहारा में विभिन्न मद अंतर्गत रोड नाली निर्माण का भूमिपूजन कर मोहारा शासकीय प्राथमिक शाला में पार्षद निधि अंतर्गत निर्मित अतिरिक्त शेड का लोकार्पण किया और विद्यार्थियों को कापी पुस्तक के अलावा अन्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने कहा कि विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे की अनुशंसा तथा शासन स्वीकृति अनुसार वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे है। इसी कडी में आज वार्ड नं. 47 मोहारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से रोड एवं नाली निर्माण तथा आश्रम के पास विधायक निधि अंतर्गत 5.20 लाख रूपये की लागत से सीमेंटीकरण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है, उक्त कार्य बहुत जल्द धरातल में दिखेगा और वार्डवासी इसका लाभ उठायेगे। महापौर श्री यादव ने कहा कि आज श्रावण के प्रथम सोमवार को आपके वार्ड में पार्षद निधि अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला में लगभग 6 लाख रूपये की लागत से लगे शेड का लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियो को निःशुल्क कापी, पुस्तक, पेन, बेल्ट, टाई, पानी बाटल, जूता, मोजा का वितरण किया गया। उन्हांेने कहा कि शासन की सोच कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले तथा सभी बच्चो को पढने के लिये जो सुविधाए मिलनी चाहिए, कापी, पुस्तक व अन्य सामग्री जिससे वे वंचित हो जाते है, उक्त सामग्री शासन द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। शासन की सोच कि कोई भी विद्यार्थी अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। आज कल तो शासन द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित की जा रही है, ताकि निजी स्कूल की तरह शासकीय स्कूल के विद्यार्थी भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद व शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री आलोक श्रोती, महापौर परिषद के प्रभारी श्रीमती केवरा राय व श्री दिलेश्वर साहू, पार्षद श्री सतीश साहू व श्री चंद्रक्रत साहू, पूर्व पार्षद श्री विजय राय की उपस्थिति में महापौर श्री यादव ने शेड का लोकार्पण कर निर्माण कार्यो के लिए पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पूर्व वार्ड पार्षद ने महापौर का पगडी पहनाकर स्वागत किया तथा वार्ड के देवकी देवांगन, परशु प्रजापति, लक्की देवांगन, मोहन तिवारी, राम कुमार देवांगन, मीना सोनकर, भूनेश्वरी सिन्हा, पिंटू देवांगन, यशवंत देवंागन, लक्ष्मण प्रजापति, सोहन प्रजापति, उमाशंकर देवंागन, भूनेश्वर देवांगन, आरती देवंागन, दुबेश प्रजापति, सुरेश सिन्हा, अवधेश सोनकर, बबला सोनकर, रेणु तिवारी, अनीता पटेल, भूरू प्रजापति, रमेश निर्मलकर, राधा देवांगन, किर्ती प्रजापति ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। पार्षद व शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री श्रोती ने कहा कि वार्डवासियो की मांग पर विभिन्न मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को वार्ड में मूर्त रूप देने आज भूमिपूजन किए। महापौर जी का सहयोग वार्ड विकास के लिए समय समय मे मिलते रहता है। उन्हांेने कहा कि विद्यार्थियों को आज विभिन्न सामग्री वितरण की गयी, ताकि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार एवं शाला का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू सहित स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी एवं वार्डवासी उपस्थित थे। ईएमएस / 14 जुलाई 2025