14-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मध्य रेल अब से निम्नलिखित ट्रेनों को संशोधित संरचना के साथ चलाएगा, विवरण इस प्रकार है: * ट्रेन संख्या 10105/10106 दिवा-सावंतवाड़ी रोड-दिवा एक्सप्रेस अब एक अतिरिक्त 3 वातानुकूलित इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी। 10105 दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस, दिवा से दिनांक 16.07.2025 से। 10106 सावंतवाड़ी रोड-दिवा एक्सप्रेस, सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 15.07.2025 से। * संशोधित संरचना तीन वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 जेनरेटर कार और 1 सेकंड सीटिंग और सामान सह गार्ड का ब्रेक वैन। * ट्रेन संख्या 04116/04115 एलटीटी-सूबेदारगंज-एलटीटी एक्सप्रेस अब चार 3 वातानुकूलित इकोनॉमी कोच और 6 शयनयान श्रेणी कोच के साथ चलाई जा रही है। 04116 एलटीटी-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, एलटीटी से दिनांक 11.07.2025 से 04115 सूबेदारगंज-एलटीटी एक्सप्रेस, सूबेदारगंज से दिनांक 10.07.2025 से * संशोधित संरचना छह वातानुकूलित-3 टियर, चार वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी, 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 जेनरेटर कार और 1 सेकंड सीटिंग और सामान सह गार्ड ब्रेक वैन। इन ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रीगण कृपया उपरोक्त परिवर्तनों पर ध्यान दें। संतोष झा- १४ जुलाई/२०२५/ईएमएस