अंतर्राष्ट्रीय
14-Jul-2025


तेहरान,(ईएमएस)। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस बयान का मज़ाक उड़ाया है, जिसमें नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान को 480 किलोमीटर से अधिक रेंज वाली मिसाइलें नहीं बनानी चाहिए। विदेशी मंत्री अराघची ने नेतन्याहू की आलोचना कर पूछा कि नेतन्याहू क्या फूंक रहे हैं? (यानी किस चीज़ का नशा कर रहे हैं)। उन्होंने गाजा युद्ध से लेकर ईरान के परमाणु कार्यक्रम तक इजरायल की नीतियों को विफल बताया। अराघची ने नेतन्याहू के पुराने बयानों को याद दिलाकर कहा कि गाजा में जीत का दावा करने के बावजूद नतीजा युद्ध अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट और 2 लाख नए हमास लड़ाके थे। उन्होंने कहा कि इजरायल ने भले ही ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया हो, लेकिन हर एक वैज्ञानिक ने 100 से ज्यादा काबिल शिष्य तैयार किए हैं, जो अब इजरायल को जवाब देने को तैयार है। अराघची ने आरोप लगाया कि नेतन्याहू अब अपनी सैन्य विफलताओं को छुपाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दौड़ लगा रहे हैं। यूएन की इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के डायरेक्टर राफेल ग्रॉसी ने कहा था कि ईरान की कुछ न्यूक्लियर फैसिलिटी अभी भी बची हुई हैं और ईरान कुछ महीनों में अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम फिर से शुरू कर सकता है। ग्रॉसी के अनुसार, ईरान के पास 60 प्रतिशत अच्छी मात्रा का यूरेनियम का भंडार है, जो एटम बम बनाने के लिए काफी है। इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले शुरू किए थे, जिसके बाद अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर से हमला कर ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स को तबाह करने का दावा किया था। आशीष दुबे / 14 जुलाई 2025