:: बिजली कंपनी का शॉक-प्रूफ मिशन :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शहर में बिजली सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है, जिसे शॉक-प्रूफ मिशन का नाम दिया जा सकता है। इसका सीधा मकसद नागरिकों को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर ट्रांसफार्मरों के पास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और उनके पुराने, जोखिम भरे बॉक्स को बदलकर नए लगाने का काम तेजी से जारी है। पिछले एक महीने के दौरान, इंदौर शहर में 200 से ज़्यादा ट्रांसफार्मरों के बॉक्स बदलकर नए लगा दिए गए हैं, ताकि करंट जैसी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। शहर अधीक्षण अभियंता डी.के. गाठे ने बताया कि मध्य संभाग और उत्तर संभाग में प्रत्येक में 90 ट्रांसफार्मरों पर नए बॉक्स लगाए गए हैं। इन संभागों में सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र, धार रोड, सिरपुर, बांक, चंदन नगर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, दक्षिण संभाग में 22, पश्चिम संभाग में 14 और पूर्व संभाग क्षेत्र में 12 ट्रांसफार्मरों के बॉक्स भी बदले गए हैं। गाठे ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा यह कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वर्षाकाल के दौरान नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर, पोल और तारों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने का आह्वान करते हुए, उन्होंने किसी भी आपात स्थिति या मदद के लिए अपने जोन के नंबर या हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करने का आग्रह किया है। यह अभियान बिजली सुरक्षा सुनिश्चित करने और मानसून के दौरान संभावित खतरों को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रकाश/14 जुलाई 2025