:: मंत्री सिलावट ने 2 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन :: इंदौर (ईएमएस)। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के नगरीय सीमा के वार्ड नंबर 76 में विकास कार्यों को गति देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज 2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने विशेष रूप से टिगरियाराव कनाडिया में बनने वाले सर्वसुविधायुक्त गार्डन का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस गार्डन में बच्चों के लिए झूले, चकरी और कुर्सियों के साथ-साथ पेवर ब्लॉक और जल गंगा संवर्धन योजना के तहत वॉटर रिचार्ज शाफ्ट से पानी के फव्वारे भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, पाथ-वे और बाउन्ड्रीवाल का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे यह स्थानीय निवासियों के लिए एक आदर्श मनोरंजक स्थल बनेगा। सिलावट ने कहा कि यह वार्ड एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित हो रहा है, जहाँ अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सीसी रोड, नाली, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, मुक्तिधाम, आंगनवाड़ी और गार्डन जैसे कार्य हो चुके हैं। कनकावती नदी पर त्यौहारों और तीज पर स्नान के लिए घाट का निर्माण भी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वार्ड को नवीन तहसील कार्यालय और 10 करोड़ रुपये की लागत से नवीन हॉस्पिटल की सौगात भी मिली है। आने वाले वर्षों में पेयजल टंकी और सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं भी यहाँ उपलब्ध होंगी। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, कमल पटेल, विपिन जागीरदार, दिलीप ठाकुर, उल्लास सोनी, राम सिलावट, झोनल ऑफिसर धीरेन्द्र बायस सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। यह विकास कार्य वार्ड 76 के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होंगे। प्रकाश/14 जुलाई 2025