इंदौर (ईएमएस)। आयुष विभाग ने आज बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं थीम पर आधारित विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। शासकीय आयुर्वेद औषधालय के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में हुए इन शिविरों का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था। इन शिविरों में कुल 574 वरिष्ठ नागरिकों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ उठाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों को हृदय रोग, मधुमेह, जोड़ों का दर्द और श्वास संबंधी रोगों सहित विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों पर परामर्श दिया गया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित जांच और टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। योग, प्राणायाम और आसन से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविरों में बुजुर्ग ग्रामीणों का निशुल्क रक्तशर्करा, हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की जांच की गई, साथ ही निशुल्क औषधियां भी वितरित की गईं। वृद्धावस्था में होने वाले रोगों और वर्षा ऋतु में उनसे बचाव के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रकाश/14 जुलाई 2025