राज्य
15-Jul-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने दक्षिण मुंबई में यातायात की समस्या के समाधान के लिए महाराष्ट्र सरकार को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपा है। खबर है कि मुंबई मेट्रो रेल ने एक नए भूमिगत मेट्रो लाइन 11 मार्ग का प्रस्ताव रखा है। 17.5 किलोमीटर लंबी यह लाइन अनिक डिपो को गेटवे ऑफ इंडिया से जोड़ेगी। मुंबई मेट्रो रेल द्वारा प्रस्तुत परियोजना रिपोर्ट के अनुसार, इस लाइन में कुल 13 स्टेशन होंगे, जिनमें से अनिक डिपो को छोड़कर शेष 12 स्टेशन भूमिगत होंगे। यह लाइन दक्षिण मुंबई के सबसे भीड़भाड़ वाले और घनी आबादी वाले इलाकों जैसे नागपाड़ा और भिंडी बाजार से होकर गुज़रेगी। नई लाइन लाइन 4 (वडाला-घाटकोपर- ठाणे-कासारवडवली), अक्कालाइन (लाइन 3- कफ परेड- बीकेसी- आरे जेवीएलआर), मोनोरेल और भायखला व सीएसएमटी जैसे उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से जुड़ेगी। इससे यात्रियों को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी। बताया गया है कि अनिक-प्रतीक्षा नगर बेस्ट बस डिपो में 16 हेक्टेयर भूमि पर एक मेट्रो डिपो प्रस्तावित है, जिससे मेट्रो को मौजूदा बस परिवहन ढांचे से जोड़ा जा सकेगा। प्रस्तावित 13 भूमिगत स्टेशनों में से 8 स्टेशनों का निर्माण कट एंड कवर पद्धति से किया जाएगा, जबकि शेष 5 स्टेशनों का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से किया जाएगा। एमएमआरसीएल के अनुमान के अनुसार, 2031 तक प्रतिदिन 5,80,000 यात्री इस मार्ग का उपयोग करेंगे और 2041 तक यह संख्या 869,000 तक पहुँच जाएगी। यह प्रस्ताव वर्तमान में राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग के विचाराधीन है। राज्य सरकार की स्वीकृति मिलते ही इसे अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। संजय/संतोष झा- १५ जुलाई/२०२५/ईएमएस