राज्य
15-Jul-2025
...


छात्रा पर लपके चार कुत्ते, गिराया, पैरों में काट किया घायल इन्दौर (ईएमएस) स्वच्छता में लगातार सात बाद नंबर वन रहने के बाद आठवीं बार भी परचम फहराने को तैयार इन्दौर की नंबर वन स्वच्छता पर शहर के आवारा कुत्ते घिनौना दाग बन कर कलंक लगा रहे हैं। इसकी कहानी सिर्फ एक सरकारी अस्पताल में इन आवारा कुत्तों से आएं पीड़ितों की संख्या बयां कर रही है विगत छः माह में सरकारी हुकमचंद अस्पताल में ही 24 हजार लोग कुत्ते के काटे जाने का इलाज कराने आएं निजी अस्पताल के आंकड़े तो अलग ही है। ऐसा नहीं है कि नगर निगम इसके लिए कुछ नहीं कर रही है करोड़ों ही नहीं अरबों रूपए खर्च कर चुका है निगम इन आवारा कुत्तों के आतंक से इन्दौरियों को राहत दिलाने परन्तु पता नहीं नगर निगम की यह राशि किसे राहत दे रही है शहरवासी तो वैसे के वैसे कुत्ते को देखते ही आतंकित हो रहे हैं कि कब वे उन पर लपक पड़े और उन्हें इंजेक्शन लगवाने जाना पड़ जाएं लगातार रोजाना ही ऐसी घटनाएं रिकार्ड हो रही है ऐसी हीं एक घटना में श्रीनगर एक्सटेंशन में हुई जहां कॉलेज जा रही एक छात्रा पर एक साथ चार कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया और यह पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक छात्रा पर अचानक चार कुत्ते एक साथ लपक पड़े और हमला कर दिया जिससे वह छात्रा गिरकर घायल हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह इन्दौर की पाॅश कालोनियों में से एक श्रीनगर एक्सटेंशन में कालेज जा रही एक छात्रा पर चार कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया।‌ पहले तो उसने उन्हें भगा दिया लेकिन वे फिर उस पर लपक पड़े जिससे बचने के लिए छात्रा भागी और इस दौरान गिर गई तो कुत्तों ने उसके पैर को नोंच डाला और काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान उसकी सहेली जो कि वहीं से गुजर रही थी वहां आई और उसे बचाया और कुत्तों को भगाया।‌ घायल छात्रा को चक्कर आने लगे तो कालोनी के रहवासी दंपती विशाल और शैफाली अग्रवाल उसे अपने घर में बैठा पानी पिला सांत्वना दी कुछ देर बाद वह अपनी सहेली के साथ इलाज के लिए रवाना हो गई। आनन्द पुरोहित/ 15 जुलाई 2025