15-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) सीड योजना के अंतर्गत भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू समुदाय (DNC/NC/SNC) के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग सुविधा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से NEET, JEE, CLAT, NDA, TOEFL,SAT जैसी प्रमुख परीक्षाओं की कोचिंग में मदद की जायेगी। सहायक संचालक विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू कल्याण अनिल सोनी के अनुसार पात्र छात्रों को कोचिंग शुल्क के रूप में अधिकतम 1 लाख 20 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू (DNC, NC या SNC) समुदाय से संबंधित हैं, कक्षा 12 पास कर चुके हैं या अध्ययनरत हैं, परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो तथा किसी अन्य योजना से लाभ न ले रहे हों। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 है तथा इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन लिंक buddy4study.com/application/FCDNT2/instruction पर कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए ईमेल आईडी mosje@buddy4study.com अथवा मोबाइल नम्बर 080-474-95118 पर संपर्क किया जा सकता है। आनन्द पुरोहित/ 15 जुलाई 2025