व्यापार
15-Jul-2025
...


सेंसेक्स 317 , निफ्टी 113 अंक उछला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 317 अंकों की बढ़त के साथ ही 82,570.91 अंकों पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई पर निफ्टी भी 113 अंक बढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व के शेयरों में उछाल आया जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इटरनल (जोमेटो) और टाटा स्टील के शेयर गिरे। आज कारोबार के दौरान धातु को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं जापानी उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनियों के संभावित 1.1 अरब डॉलर के निवेश की खबरों के बाद से ही यस बैंक के शेयरों में 3.3 फीसदी की तेजी आई, जिससे बैंक की हिस्सेदारी बढ़कर 25 फीसदी हो सकती है। पिछले सत्र में वैश्विक व्यापार तनाव, विदेशी पूंजी निकासी और टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,418.21 पर जबकि निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,137.10 पर खुला। आज एनएसई पर 3,015 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,968 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 961 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 86 शेयरों की कीमत में अंतर नहीं आया। वहीं एशियाई बाज़ार मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ़ पर बदलते रुख़ से जुड़ी अनिश्चितता को नज़रअंदाज़ कर दिया और अपना ध्यान चीन के आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित कर दिया। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.4 3 फीसदी और व्यापक टॉपिक्स सूचकांक में 0.3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था। कोस्पी में 0.29 3 फीसदी और एएसएक्स 200 में 0.6 3 फीसदी की वृद्धि हुई। अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 0.14 3 फीसदी बढ़कर 6,268.56 पर, नैस्डैक कंपोजिट 0.27 3 फीसदी बढ़कर 20,640.33 पर और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.20 3 फीसदी बढ़कर 44,459.65 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 15जुलाई 2025