व्यापार
15-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी थी। मंगलवार को सोने की कीमत 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 97,961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी में थोड़ी राहत मिली है हालांकि ये अभी भी एक लाख के पार है। इस समय चांदी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1,12,399 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है। अमेरिकी शुल्क धमकियों को लेकर अनिश्चितताओं के बीच डॉलर की कमजोरी के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 5,000 रुपए के जोरदार उछाल के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शनिवार को चांदी 4,500 रुपए बढ़कर 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थी। संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए बढ़कर क्रमशः 99,570 रुपए और 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि बढ़ती शुल्क संबंधी अनिश्चितता, रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ने की संभावना और ईटीएफ निवेशकों व केंद्रीय बैंकों की विविधीकरण की बढ़ती मांग के कारण सोने में फिर से तेजी आई है और कीमतें अपने सर्वकालिक उच्चस्तर की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं। सतीश मोरे/15जुलाई ---