सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले जबलपुर, (ईएमएस)। डुमना एयरपोर्ट पर शहडोल निवासी एक युवक अतीक अहमद की बैग में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया| यह युवक इंडिगो फ्लाईट से बैंगलुरु जाने के लिए यहां पहुंचा था| आनन-फानन में विमान तल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को यात्रियों की लाईन से दूर किया और घटना की सूचना खमरिया पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक अतीक अहमद को हिरासत में ले लिया| उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि शहडोल निवासी अतीक अहमद का बैग जांच के लिए एक्स-रे मशीन से गुजारा तो मशीन की डीप बच गई और किसी संदिग्ध होने का संदेह पैदा हो गया| इसके बाद बैग खुलवा कर जब देखा गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस मिले। खमरिया पुलिस इस मामलें में आग्नेय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है| सुनील साहू / मोनिका / 15 जुलाई 2025/ 05.55