भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने इलाके में स्थित फंदा रेल्वे ट्रैक के पास से बीती सुबह एक व्यक्ति की लाश बरामद की। शव की शिनाख्त के बाद परिवार वालो से हुई पूछताछ के बाद फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। जॉच में सामने आया की मृतक व्यक्ति अपनी बेटी की मौत के बाद से काफी दुखी रहने लगे थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फंदा रेलवे फाटक से बीती सुबह करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिलने पर एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी। मौके की छानबीन के बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चूरी में रखवा दिया। पुलिस को शव के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने मृतक का हुलिया आसपास के थानों में भेजा। इस बीच शाम को परिजन उनकी तलाश करते हुए खजूरी सड़क थाने पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की फोटो दिखाई जिसके बाद परिजनो ने उनकी पहचान प्रकाश मलानी (55) निवासी सीआरपी बैरागढ़ के रूप में की। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि प्रकाश मलानी एक दिन पहले दोपहर के समय घर से सीहोर जाने का कहकर निकले थे, लेकिन इसके बाद उनकी कुछ जानकारी नहीं मिली। परिवार वालो ने यह भी बताया कि प्रकाश मलानी की दो बेटियां थी। एक बेटी की करीब दो साल पहले मौत हो गई थी। बेटी की मौत के बाद से वह काफी दुखी रहने लगे थे। प्रकाश बेरोजगार थे, उनके भाई की बैरागढ़ में कपड़े की दुकान हैं, वे प्रकाश की मदद करते थे। शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 15 जुलाई