वॉशिंगटन (ईएमएस)। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जब माहौल शांत हुआ, तो युद्ध में खोए युद्धपोत, एयरक्राफ्ट और हथियार ढूंढे जाने लगे। वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं की एक टीम ने इसी कड़ी में द्वितीय विश्व युद्ध के एक प्रसिद्ध अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस न्यू ऑरलियन्स का कटा हुआ सामने वाला हिस्सा खोज निकाला है। यह खोज प्रशांत महासागर के सोलोमन द्वीप समूह के पास स्थित आयरन बॉटम साउंड में समुद्र की सतह से 675 मीटर नीचे की गई। इस हमले में जहाज को गंभीर क्षति पहुंची थी और वह समंदर में जलमग्न हो गया था। हालांकि एक बहादुर चालक दल ने उसे डूबने से बचाया, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत तीन नेवी क्रॉस से सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक खोज में शामिल यूएस नेवी हिस्ट्री एंड हेरिटेज कमांड के फ्रैंक थॉम्पसन ने बताया कि उन्होंने आरओवी हर्क्यूलिस, नेवी के पुराने रिकॉर्ड, आर्काइव दस्तावेज, और चश्मदीदों के बयान के आधार पर यह खोज की है। थॉम्पसन ने कहा कि जब हमने जब इन बहादुरों की कहानियां पढ़ीं, तब हमें यह अंदाजा हुआ कि हमें मलबे में किस तरह के नुकसान को ढूंढकर लाना है। इस टीम ने समुद्र की सतह का नक्शा बनाने के लिए टीम ने एक डीजल चालित नाव का उपयोग किया, जिससे गहराई में छिपे मलबे की सटीक स्थिति जानने में मदद मिली। जब मलबे से जहाज का एंकर और उसका ढांचा सामने आया, तो यह पुष्टि हो गई कि यह वास्तव में यूएसएस न्यू ऑरलियन्स ही है। इस ऐतिहासिक खोज को 24 घंटे के लाइवस्ट्रीम के ज़रिये दुनिया भर में प्रसारित किया गया। इस खोज में जापान, जर्मनी और रूस जैसे पूर्व युद्धरत देशों के विशेषज्ञों ने भी ऑनलाइन भागीदारी निभाई। यह खोज न केवल इतिहास को समझने में मदद करती है, बल्कि उन बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। वीरेंद्र/ईएमएस 16 जुलाई 2025