राष्ट्रीय
16-Jul-2025
...


पटना,(ईएमएस)। मंगलवार रात पटना एयरपोर्ट पर एक गंभीर तकनीकी स्थिति ने सभी को कुछ देर के लिए दहशत में डाल दिया। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई2482 लैंडिंग करते-करते अचानक दोबारा उड़ान भर गई, जिससे विमान में सवार 173 यात्रियों की सांसें थम गईं। कुछ देर बाद विमान ने आसमान में तीन से चार चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे फ्लाइट की लैंडिंग होनी थी, लेकिन विमान निर्धारित टचिंग पॉइंट को ओवरशूट कर गया। पटना एयरपोर्ट का रनवे देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट्स की तुलना में छोटा है। पायलट को आशंका हुई कि विमान को इस रनवे पर रोकना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर विमान को दोबारा हवा में उठा लिया। घटना के दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई यात्रियों को लगा कि रनवे पर कोई दूसरा विमान होगा या आपात स्थिति बन गई होगी। हालांकि, क्रू मेंबर्स ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए यात्रियों को आश्वस्त किया कि कोई खतरे की बात नहीं है और तकनीकी कारणों से विमान को दोबारा उड़ाया गया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि कुछ ही मिनटों में लैंडिंग कर दी जाएगी। यहां बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट के रनवे की वर्तमान लंबाई 2,072.64 मीटर है। यही वजह है कि बड़े विमानों की लैंडिंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरती जाती है। फिलहाल, इस रनवे को बढ़ाकर 3,657.6 मीटर करने की योजना पर काम चल रहा है। यह कवायद केंद्र सरकार द्वारा एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर जारी एडवाइजरी के तहत की जा रही है, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए हालिया हादसे के बाद जारी की गई थी। इस संबंध में विशेषज्ञों का मानना है कि पायलट द्वारा उठाया गया कदम पूरी तरह से सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप था। यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि देश के कई छोटे एयरपोर्ट्स को आधुनिक और सुरक्षित बनाए जाने की तत्काल जरूरत है। हिदायत/ईएमएस 16जुलाई25