16-Jul-2025
...


ओटावा(ईएमएस)। कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग खौफ की नई परिभाषा बन चुका है। यही कारण है कि अब उसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग हो रही है। हिंसा, ड्रग्स, वसूली और ‘टारगेटेड किलिंग्स’ के आरोपों के चलते इस गैंग के खिलाफ आवाजें तेज होती जा रही हैं। अल्बर्टा प्रांत की प्रमुख डेनिएल स्मिथ ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की खुली मांग कर डाली। उनका कहना है कि यह गैंग कनाडा ही नहीं, पूरी दुनिया में अपराध फैला रहा है। भारत सरकार पहले ही कनाडा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के उन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी है, जो वहां रहकर गैंग चला रहे हैं। इसमें प्रमुख नाम है गोल्डी बराड़ का जिसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या में मुख्य आरोपी बताया गया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्नोई और गोल्डी अब अलग-अलग हो गए हैं। एक संयुक्त बयान में उन्होंने कहा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक ट्रांसनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क है, जो हिंसा, वसूली, ड्रग्स तस्करी और सुनियोजित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। इसका दायरा वैश्विक है और मंशा पूरी तरह आपराधिक। उन्होंने कहा कि इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने से स्थानीय और प्रांतीय पुलिस एजेंसियों को वह कानूनी ताकत और संसाधन मिलेंगे, जिनकी उन्हें जरूरत है, ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इससे पहले जून में ब्रिटिश कोलंबिया की मुख्यमंत्री डेविड ईबी भी इसी मांग को उठा चुके हैं। अब केंद्र सरकार पर दबाव है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करे। हालांकि, कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर गैरी अनंदसंगारे ने कहा कि ऐसा कोई फैसला लेने से पहले ‘कानूनी पैमाना’ पूरा करना जरूरी होगा। फिलहाल मामला विचाराधीन है और एजेंसियां सबूतों की जांच कर रही हैं। कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी कहा है कि फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई का नाम ब्रिटिश कोलंबिया में सक्रिय बड़े गैंग्स की लिस्ट में शामिल नहीं है। विशेष बल ‘कंबाइंड फोर्सेज स्पेशल एनफोर्समेंट यूनिट’ की प्रवक्ता कार्पोरल सरबजीत संगा ने कहा, ‘हमें अभी तक कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला है जिससे कहा जा सके कि लॉरेंस बिश्नोई का कनाडा में सक्रिय किसी बड़े आपराधिक संगठन से सीधा संपर्क है। स्मिथ और अल्बर्टा के जन सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवा मंत्री माइक एलिस, ‘लॉरेंस विश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूरी, मादक पदार्थों की तस्करी और टार्गेट किलिंग के लिए जिम्मेदार है। कनाडा में भी यही है। इसकी पहुंच वैश्विक स्तर पर है और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है। वीरेंद्र/ईएमएस/16जुलाई2025 -----------------------------------