क्षेत्रीय
16-Jul-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के सभी 10 के वार्ड क्षेत्रों में जोन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत सघन एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 43 के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु सघन एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया। ज्ञात हो की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप द्वारा के मच्छरों के कारगर नियंत्रण के लिए सघन एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलने के निर्देश निगम अमले को दिए गए है। सत्यप्रकाश/किसुन/16 जुलाई 2025