व्यापार
मुंबई, (ईएमएस)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को नया नेतृत्व मिल गया है। वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 14 जुलाई, 2025 को जारी अधिसूचना के तहत श्री आर. दोरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक (सीईओ एवं एमडी) नियुक्त किया गया है। श्री दोरईस्वामी ने इसी दिन मुंबई स्थित एलआईसी के केंद्रीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उनके नेतृत्व में निगम के प्रशासनिक और ग्राहक सेवा संचालन को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।