16-Jul-2025
...


- उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल, विदिशा में खपाते थे - तस्करी की रकम से खरीदी थी पल्सर, पुड़िया बनाकर बेचते थे पीने वालो को भोपाल(ईएमएस)। शहर की अयोध्यानगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदिशा के रहने वाले दो ऐसे गांजा तस्करो को दबोचा है, जो भोपाल में रहते हुए उडिसा से नशीला माल लाकर भोपाल, विदिशा में खपाते थे। जिस समय पुलिस ने तस्करो को रंगे हाथो दबोचा उस समय वह पल्सर बाइक पर सवार थे, यह बाइक उन्होनें गांजा तस्करी की कमाई से खरीदी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरो से मिली सूचना पर मिनाल गैट नंबर 5 के पास दो बाइक सवार गांजा तस्करो को पकडा गया था। उनके पास से बाइक सहित 1.5 किलो गांजा सहित करीब डेढ़ लाख का माल जप्त किया गया। पुछताछ में आरोपियो की पहचान राहूल विश्वकर्मा उर्फ रोमियों पुत्र प्रहलाद सिंह विश्वकर्मा (24) निवासी, बहलोद बायपास रोड गंजबासौदा जिला विदिशा हाल पता, पास सुभाष कालोनी थाना अशोकागार्डन और गौतम जैन पुत्र सुरेन्द्र जैन (19) निवासी, विजय नगर चांदबड सेमरा थाना स्टेशन बजरिया के रुप में हुई। आरोपियो को पुलिस रिमांड पर की गई पुछताछ में पता चला की वह लोग अपने एक अन्य साथी संजू परिहार उर्फ कुणाल निवासी विदिशा जो हाल में भोपाल में ही किराये से रहता है के साथ उडीसा जाकर वहॉ से ट्रेन से गांजा खरीद लाते और इसे भोपाल, विदिशा में खपाते थे। आरोपी राहुल विश्वकर्मा 8वीं तक पढ़ा है, और गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में मशीन आपरेटर है, वहीं गौतम जैन 9वीं तक पढ़ा है और पिता के सब्जी के ठेले पर फेरी लगाता हैं। आरोपियों ने गांजा तस्करी से कमाई गई रकम से मोटरसायकिल खरीदने की बात भी बताई। आरोपी भोपाल, विदिशा में पुडिया बनाकर गांजा पीने वालो को बेचते थे। पुलिस उनके फरार साथी संजू की तलाश करने के साथ ही उनके विदिशा में फैले नेटवर्क की जानकारी भी जुटा रही है। जुनेद / 16 जुलाई