बाराबंकी,(ईएमएस)जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व्दारा लगातार सभी थानों में अपराध मुक्त अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ अपराध चरम पर है ऐसी ही एक घटना जलालाबाद मजरे बघौरा थाना सफदरगंज में घटित हुई बता दे 13 जुलाई दोपहर लगभग 1 बजे करीब जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र स्व. भैरव प्रसाद खाना खाकर दूकान जा रहे थे तभी अचानक धार दार हथियार से उसी गांव के रामचंद्र वर्मा पुत्र स्व. बंशीलाल, प्रदीप, कुलदीप, राजितराम, अनिल, दिलीप ने पीछे से हमला कर दिया जिससे जगदीश प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए शोर सुनकर जगदीश प्रसाद का पुत्र मोहित अपने पिता को बचने पहुचां जिसपर भी हमला करने के इरादे से धार दार हथियार लेकर आगे बढ़े लेकिन मोहित भाग निकला और आसपास के लोगो को शोर मचाकर इकट्ठा कर लिया ग्रामीणों को देखकर रामचंद्र व उससे बेटे मौके से यह कहकर फरार हो गए की आज तो बच गए हो लेकिन अगली बार पूरे परिवार को जान से मार देंगे घटनास्थल पर परिजनों के साथ गांव के सभी लोग पहुंच गए और घायल जगदीश प्रसाद को इलाज के लिए सीएस सी बड़ागांव ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेजा जहां जगदीश प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है दूसरी तरफ पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा गांव के लोगो का कहना है की जगदीश प्रसाद का किसी के साथ कभी कोई विवाद नही रहा इस घटना से पूरे इलाके में भी दहशत का महौल बना हुआ है हाँलाकि थाना सफदरगंज ने घटना की सूचना पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर एक अपराधी रामचंद्र को जेल भेजा। बाकी के पांच लोग फरार है फरार अभियुक्तो की तलाश जारी है।शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 16 जुलाई। 2025