थानों की पेट्रोलिंग वाहनों में लोगों को साईबर ठगी से बचने लोगो को जागरूक करने और अपराधिक सूचना देने लिखवया जा रहा है नंबर भिलाई (ईएमएस)। दुर्ग जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली पेट्रोलिंग वाहन में साईबर फ्रॉड से बचने हेतु 1930 एवं थाने के पेट्रोलिंग वाहनों के आगे व पिछे भी सभी थानावार नंबर डिस्पले कर दिया गया है, अब किसी भी तरह की अपराधिक सूचना 24 घंटा आप इन वाहनों में लिखे नंबरों पर देकर बता सकते है, ताकि अपराधी को जल्द से जल्द पकडा जा सके और जो पीड़ित है उसे न्याय मिल सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल जबसे दुर्ग जिले में पदस्थ हुए है, वह नित्य नये प्रयोग पुलिसिंग को बेहतर करने व जनता को राहत देने व अपराधियों में पुलिस को खौफ दिखने को लेकर लगातार कार्य कर रहे है। पुलिस हर स्तर पर जिले के नागरिकों को जागरूक करने के अलावा पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने वचनबद्ध है। इसी कडी में लगातार वह अनेको प्रकार की कार्यवाही कर रही है, चाहे गुम इंसान हो, लोगों के साथ हो रहे फ्राड के मामले हो, या फिर संगीन अपराध ही क्यों ना हो? एसएसपी विजय अग्रवाल के रहते कोई भी अपराधी खुलेआम नही घूम पायेगा। अपराध किया है तो उसकी सजा उसे मिलेगी और उसे जेल की हवा खानी पडेगी। श्री अग्रवाल के बारे में यहां बताना लाजिमी होगा कि चाहे पुराने कानून हो या नये कानून की धाराए उन्हे पूरी तरह से कंठस्त याद है, आज दुर्ग जिले का पुलिसिया स्टाफ और अफसर भी कहने लगे है कि एसएसपी साहब से किस मामले में क्या धारा लगनी है, और कब लगनी है। और उनकी बारीकियों को हमें समझने में और उसका पालन करने में हमे बहुत ही सहुलियत होती है और बडे से बडे मामलों में लगतार दुर्ग पुलिस को सफलता भी मिलते जा रही है। एसएसपी श्री अग्रवाल अपने वरिष्ठ अफसरों डीजीपी अरूण देव गौतम, आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों से भी मार्गदर्शन लेकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हैं। थानों की पेट्रोलिंग वाहन के चालक द्वारा रेडियम पाइंट पहुंचकर गाडियों में नंबर लिखवाने का क्रम लगातार जारी है। ईएमएस/मोहने/16 जुलाई 2025