मुंबई (ईएमएस)। अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी का नाम हमेशा उनके निजी रिश्तों के लिए चर्चा में रहा। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित रिश्ता कबीर बेदी के साथ रहा। कबीर बेदी ने खुद कई बार स्वीकार किया कि वह परवीन बॉबी के साथ गहरे रिश्ते में थे। खास बात यह है कि उस समय कबीर अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी से शादीशुदा थे, लेकिन दोनों का ओपन रिलेशनशिप था। इसके बावजूद परवीन और कबीर का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। कबीर ने अपनी आत्मकथा में भी इस रिश्ते का जिक्र किया है और बताया कि कैसे परवीन की मानसिक बीमारी ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू में भी साफ तौर पर कहा कि परवीन बॉबी की बिगड़ती मानसिक स्थिति उनके ब्रेकअप की वजह बनी। परवीन बॉबी को स्किज़ोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी थी। मीडिया में उनके बारे में तरह-तरह की बातें लिखी जाती थीं। उन पर यह आरोप भी लगते थे कि वह मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं और उनका व्यवहार असामान्य होता जा रहा है। कबीर ने बताया कि परवीन बेहद संवेदनशील थीं और इन बातों से टूटने लगी थीं। कबीर बेदी ने परवीन से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र भी भावुक होकर किया। यह मुलाकात 2004 में उनकी मौत से करीब एक साल पहले हुई थी। दोनों एक होटल में मिले थे, जहां परवीन स्विमिंग पूल के किनारे बैठी थीं। कबीर ने उनसे हल्के-फुल्के अंदाज में बात शुरू की और उन्हें दिलासा देने की कोशिश की, लेकिन परवीन अचानक भड़क गईं। उन्होंने कबीर से कहा कि तुम भी उन्हीं में से हो जिन्हें लगता है मैं पागल हूं। इतना कहकर उन्होंने कबीर से वहां से चले जाने को कहा। कबीर ने बताया कि उस पल उनके दिल पर गहरी चोट लगी और वह भारी मन से वहां से चले गए। उसके बाद दोनों कभी नहीं मिले। 20 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी का निधन हो गया। उनकी मौत बेहद अकेलेपन में हुई। वह अपने घर में मृत पाई गईं और कई दिनों तक किसी को उनकी मौत का पता नहीं चला। परवीन बॉबी की कहानी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दुखद अध्यायों में से एक मानी जाती है, जहां एक चमकता सितारा दर्द, बीमारी और तन्हाई में बुझ गया। कबीर बेदी ने यह भी माना कि परवीन के साथ रिश्ते ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया, लेकिन उनके जाने का दर्द हमेशा उनके दिल में रहेगा। सुदामा/ईएमएस 18 जुलाई 2025