अंतर्राष्ट्रीय
18-Jul-2025
...


इंग्लैंड(ईएमएस)। ब्रिटेन में अब वोट डालने की न्यूनतम उम्र अब 18 से घटकर 16 साल हो गई है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब 16 और 17 साल के युवा भी अगले आम चुनाव में वोटिंग कर सकते हैं। ब्रिटेन में मतदान की उम्र में आखिरी बार बदलाव 1969 में हुआ था, जब इसे 21 से घटाकर 18 साल किया गया था। इससे पहले ये युवा केवल स्कॉटलैंड और वेल्स में कुछ चुनावों में ही वोट डाल सकते थे, लेकिन अब वे पूरे ब्रिटेन में स्थानीय, क्षेत्रीय और आम चुनावों में हिस्सा ले सकते है। इसके अलावा ब्रिटेन की सरकार ने एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत अब कोई भी राजनीतिक पार्टी विदेश से 500 पाउंड (लगभग 58,000 रुपए) से ज्यादा का चंदा नहीं ले सकेगी। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि विदेशी अरबपति, जैसे कि एलन मस्क, ब्रिटेन की राजनीति और चुनावों को पैसे के जरिए प्रभावित न कर सकें। सरकार का कहना है कि यह कदम युवाओं के साथ न्याय करने और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए उठाया गया है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सेना में काम कर रहे हैं या देश की सेवा के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, सरकार का मानना है कि इससे देश की चुनावी प्रणाली में जनता का भरोसा दोबारा बहाल करने में मदद मिलेगी। यह फैसला लेबर पार्टी के उस वादे को भी पूरा करता है, जो उसने पिछले साल चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में किया था। ब्रिटेन की उपप्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने कहा, लंबे समय से हमारे लोकतंत्र में जनता का विश्वास नष्ट हो रहा है और हमारी संस्थाओं में उसका भरोसा घटता जा रहा है। उन्होंने एक रणनीतिक दस्तावेज जारी किया, जिसमें मतदान की उम्र कम करने की योजना को आगे बढ़ाया गया है। डिजिटल वोटर सर्टिफिकेट की तैयारी: नई रणनीति में एक नए डिजिटल मतदाता प्राधिकरण प्रमाणपत्र का निर्माण शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी मतदाताओं की डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा कर सकें, मुद्रण लागत को कम कर सकें और तेजी से वितरण सुनिश्चित कर सकें। आशीष दुबे / 18 जुलाई 2025