मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं शनाया कपूर ने अपने माता-पिता संजय कपूर और महीप कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से शनाया ने बताया कि उनके पापा संजय कपूर हमेशा से उनके सबसे सच्चे और ईमानदार सलाहकार रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब भी मैं एक्टिंग की तैयारी करती थी या कोई प्रैक्टिस वीडियो बनाती थी, तो उसे सबसे पहले पापा को दिखाती थी। वह कभी घुमा-फिराकर बात नहीं करते थे। जो अच्छा लगता था, उसकी तारीफ करते थे, और जो चीज सुधारने लायक होती थी, वह भी साफ-साफ बोल देते थे।” उन्होंने बताया कि उनकी मां महीप कपूर भी उतनी ही ईमानदार फीडबैक देती हैं। शनाया के शब्दों में, “मेरे माता-पिता हमेशा ईमानदारी से फीडबैक देते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत सख्त है, यहां किसी को आसानी से जगह नहीं मिलती। इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यह मौका जिंदगी में एक बार ही मिलता है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह मौका मिला है। अब मुझे इसका पूरा फायदा उठाना है और अपनी जगह खुद बनानी है।” शनाया ने यह भी माना कि उनके माता-पिता की बातें कभी-कभी सख्त और कड़ी होती हैं। उन्होंने कहा, “वे कभी-कभी ऐसी बातें भी कह देते हैं जो सुनने में आसान नहीं होतीं, लेकिन वही सच होती हैं। मैं उनके इस ईमानदार रवैये के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं।” एक्टर की जिम्मेदारी पर बात करते हुए शनाया ने कहा, “एक एक्टर होने के नाते आपकी जिम्मेदारी दर्शकों के प्रति होती है। कैमरे के सामने आपको ईमानदारी से अपना बेस्ट देना होता है। यह एक तरह का आशीर्वाद है, क्योंकि जो आप कैमरे के सामने करते हैं, वह हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है। कई बार जब कोई सीन खत्म होता है, तो यह सोचकर अजीब और खास महसूस होता है कि अभी जो किया, वह हमेशा के लिए कैमरे में कैद हो गया।” शनाया ने साफ कहा कि वह जानती हैं कि इस इंडस्ट्री में उन्हें अपना मुकाम खुद बनाना है और लोगों का प्यार और अपनापन भी खुद ही कमाना होगा। सुदामा/ईएमएस 19 जुलाई 2025