मनोरंजन
20-Jul-2025
...


बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर हाल ही में खुशियों की नई शुरुआत हुई है। कियारा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसके दो दिन बाद मां और बेटी दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जैसे ही कियारा अपने नवजात शिशु संग अस्पताल से बाहर आईं, वहां मौजूद कैमरों ने इस खास पल को कैद कर लिया। हालांकि, इस दौरान न तो बच्ची की झलक देखने को मिली और न ही न्यू पेरेंट्स के चेहरे साफ नज़र आए। सोशल मीडिया पर यह खबर और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा और बच्ची दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में राजस्थान में शाही अंदाज़ में शादी की थी। अब शादी के लगभग दो साल बाद ये कपल पैरेंट्स बन गया है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं। सिद्धार्थ और कियारा की ये नई पारी न केवल उनके लिए, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी एक खास और जश्न भरा पल बन गई है। शोएब इब्राहिम पहुंचे हाजी अली की दरगाह टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए बीते कुछ महीने बेहद कठिन रहे। वह स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं और उनके लीवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर पाया गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक हटा दिया। इस मुश्किल वक्त में उनके पति शोएब इब्राहिम बेहद भावुक हो गए थे और उन्होंने हाजी अली को याद किया था। जैसे ही दीपिका की हालत में थोड़ा सुधार हुआ, शोएब हाजी अली दरगाह पहुंचे और वहां दीपिका की सलामती के लिए दुआ की। उन्होंने इस पल को अपने व्लॉग और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जब भी थकान या डर महसूस होगा, वह वहीं लौटेंगे जहां उन्हें पहली बार सुना गया था। वीडियो देख फैंस भावुक हो गए। हालांकि दीपिका अभी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं। डॉक्टरों ने चेताया है कि बीमारी दोबारा लौट सकती है और इलाज लंबा चलेगा। उन्हें फिलहाल योगा और वेट ट्रेनिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है। शरीर पर दबाव न पड़े, इसलिए केवल हल्की सैर करने को कहा गया है। साथ ही, बाहर का खाना छोड़कर सिर्फ घर का हल्का भोजन लेने की हिदायत दी गई है। ग्रीस में लुंगी डांस करती नजर आईं करीना बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार संग ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से लगातार अपने शानदार लुक्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका देसी ट्विस्ट वाला बीच लुक चर्चा में है। करीना ने येलो हॉल्टर नेक स्विम टॉप पहना है जिसमें बैक टाई डिटेलिंग है। इसके साथ उन्होंने बॉटल ग्रीन रंग की लुंगी स्कर्ट कैरी की है, जिस पर व्हाइट और रेड रंग की धारियां बनी हैं। इस लुक को करीना ने ब्लैक कैप और ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया है। बिना मेकअप और खुले बालों में करीना बेहद फ्रेश और नेचुरल नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन में लिखा ग्रीस में लुंगी डांस किया... बहुत मजा आया, और साथ में रेड हार्ट इमोजी डालकर लिखा ज़रूर ट्राई करें। उनके इस स्टाइलिश और एक्सपेरिमेंटल लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फैशन के मामले में करीना हमेशा से ट्रेंडसेटर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम रिटर्न्स में नजर आई थीं। मिस्ट्री मैन संग दिखीं कुशा कपिला एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्स हसबैंड जोरावर सिंह से छह साल की शादी टूटने के बाद अब उनकी जिंदगी में नए प्यार की आहट महसूस की जा रही है। हाल ही में कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वे एक मिस्ट्री मैन का हाथ थामे नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कुशा उस शख्स की आंखों में देखती हुईं दिखाई दे रही हैं, हालांकि उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। इस पोस्ट के साथ कुशा ने एक लंबा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने ब्रांड की बात की, लेकिन शुरुआत में यह भी कहा जब आप एक का खुलासा करते हैं, तो सारे पोज देते हैं। इस लाइन ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। कई यूजर्स इसे ब्रांड प्रमोशन मान रहे हैं, जबकि कुछ को लगता है कि कुशा को फिर से प्यार मिल गया है। बता दें कि कुशा ने 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी। 22 की उम्र में उन्हें जोरावर से प्यार हुआ और करीब पांच साल रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी। 2023 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी। डेविड/ईएमएस 20 जुलाई 2025