अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी अब निर्माता की भूमिका में कदम रख रही हैं। उनकी पहली फिल्म ‘मुझे जान न कहो मेरी जान’ समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म का निर्देशन संजय नाग करेंगे जबकि तिलोत्तमा शोम मुख्य भूमिका में होंगी। इसकी शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है। श्वेता ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह विषय आज भी समाज में वर्जित माना जाता है। वह चाहती हैं कि इस कहानी को ईमानदारी और संवेदनशीलता से पेश किया जाए ताकि हर तरह के प्यार को स्वीकृति मिल सके। तिलोत्तमा शोम के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि वह शानदार कलाकार हैं और उनके अभिनय से फिल्म और खास बन जाएगी। हाल ही में श्वेता ने थिएटर प्रोड्यूसर के रूप में भी कदम रखा है और उनकी कंपनी ने ब्रिटिश नाटक काक का सफल मंचन किया। वह मंच और पर्दे पर नए और जरूरी विषयों को लाने की कोशिश कर रही हैं। सेलेब्स की भीड़ पर भड़कीं सोफी चौधरी विंबलडन टूर्नामेंट 30 जून से 13 जुलाई तक लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में चला, जहां बॉलीवुड सितारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भारी मौजूदगी ने ध्यान खींचा। जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर और नीना गुप्ता जैसी हस्तियां कैमरे के सामने पोज देती दिखीं। जाह्नवी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ, सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस भी पहुंचे। इस पर अभिनेत्री सोफी चौधरी ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि विंबलडन दुनिया के सबसे खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक है, इसे अगला कान्स रेड कार्पेट मत बनाइए। उन्होंने कहा कि वह 30 साल से टेनिस की फैन हैं और स्कूल के दिनों से मैच देखने की प्लानिंग करती थीं। सोफी ने लिखा कि अब लोग सिर्फ इंस्टा पोस्ट के लिए विंबलडन जाते हैं, जबकि पहले लोग सच में खेल के लिए आते थे। भंसाली की लव एंड वॉर में रणबीर-विक्की की टक्कर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म उनके करियर की सबसे भव्य और खास मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला सीन तैयार किया जा रहा है। खासतौर पर रणबीर और विक्की के किरदारों के बीच का टकराव फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसे एक गुप्त, शानदार लोकेशन पर शूट किया जाएगा। भंसाली अपने विशाल सेट्स और भव्य दृश्यों के लिए मशहूर हैं, और इस बार वह अपनी ही बनाई सीमाओं को पार करने की तैयारी में हैं। रणबीर और विक्की जैसे दो दमदार अभिनेताओं की भिड़ंत को वह बड़े परदे पर बेहद खास अंदाज में पेश करेंगे। लियो में संजय दत्त के किरदार पर विवाद साल 2023 में आई थलापति विजय की फिल्म लियो को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया, वहीं हाल ही में इसमें संजय दत्त के किरदार को लेकर विवाद छिड़ गया। दरअसल, संजय दत्त ने मजाक में डायरेक्टर लोकेश कनगराज से कहा था कि उनके किरदार में अभिनय का ज्यादा स्कोप नहीं था। यह बात सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में वायरल हो गई और इसे गंभीर नाराजगी की तरह पेश किया गया। अब लोकेश ने सफाई देते हुए कहा कि संजय दत्त का वह कमेंट सिर्फ मजाक था और उन्होंने खुद फोन कर कहा कि इसे गलत मत समझा जाए। साथ ही लोकेश ने यह भी माना कि संजय दत्त का किरदार और बेहतर लिखा जा सकता था। उन्होंने कहा कि वह परफेक्ट नहीं हैं और अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करते हैं। लोकेश ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वह ऐसी कमियों को दूर करेंगे और अपने लेखन को और बेहतर बनाएंगे। डेविड/ईएमएस 19 जुलाई 2025