मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कुछ ही समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनायी है। उनके नाम एकदिवसीय में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकार्ड है। घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण उन्हें अनुशासनहीनता के कारण पिछले दो साल से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है पर इसके बाद भी उनकी कमाई पर कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है। बीसीसीआई ने हालांकि इस बार उन्हें सी वर्ग का करार दिया है। जिससे सालाना एक करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। माना जा रहा है कि उनकी भविष्य में टीम में वापसी हो सकती है। ईशान की कमाई क्रिकेट के अलावा बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से होती है। इसके अलावा आईपीएल से भी उनको करोडों की रकम मिलती है। वह काउंटी से भी कमाई करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ईशान की नेटवर्थ तकरीबन 60 करोड़ रुपये है। 2025 की आईपीएल मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं साल 2022 से 2024 तक उन्हें मुंबई इंडियंस से आईपीएल में वेतन के तौर पर 15.25 करोड़ रुपये मिले हैं। ईशान क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। उनका कई बड़े भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ अनुबंध है। ईशान अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके पास कई लग्ज़री घड़ियां भी हैं। इस क्रिकेटर के पास रोलेक्स डे-डेट की 23 लाख की घड़ी है जबकि एक जेनिथ डेफी स्काईलाइन घड़ी है जिसकी कीमत 20 लाख है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोर्ड मस्टैंग और एक मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सहित कई आलीशान कारें भी हैं। ईशान को 2024-25 सीज़न के लिए बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध ‘ग्रेड सी’ में शामिल किया गया। जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये वेतन मिलेगा। ईशान का सालाना वेतन 16 करोड़ के आसपास है। इस प्रकार वह हर दिन लगभग साढ़े 4 लाख कमाते हैं। वह ब्लिट्जपूल्स, सीएट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, ओप्पो इंडियन, एसजी स्पोर्ट्स मान्यवर और नोइज जैसे बड़े ब्रांड के विज्ञापन करते हैं। वह अलग-अलग ब्रांड से अलग-अलग साल के फीस चार्ज करते हैं। यह लगभग 1.50 से 2 करोड़ रुपये के बीच है. ईशान का पटना के राजेंद्र नगर में एक आलीशान घर है। इसके अलावा मुंबई के मलाड में उनके पास करोड़ों का एक खूबसूरत अपार्टमेंट है। जिसमें कई वीआईपी सुविधाएं हैं। इसके अलावा ईशान ने अलग-अलग प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है। ईशान ने भारत की ओर से अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 98 रन हैं। वहीं एक अर्धशतक शामिल है। एकदिवसीय में उनके नाम 27 मैचों में 933 रन हैं जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 32 मैचों में 796 रन हैं। गिरजा/ईएमएस 20 जुलाई 2025