मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण सहित महापौर, निगम अध्यक्ष आदि ने किया हार्दिक स्वागत व अभिनंदन भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ0मोहन यादव दुबई और स्पेन की सफल यात्रा के उपरांत रविवार को सांय राजधानी भोपाल पधारे। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। राजधानी के स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री डॉ0मोहन यादव का जन जातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, महापौर परिषद के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र यति के अलावा श्रीमती सीमा सिंह, महेन्द्र सिंह यादव आशीष अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। हरि प्रसाद पाल / 20 जुलाई, 2025