क्षेत्रीय
21-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मधुर मराठी मंच की ओर से मासिक काव्य संध्या का आयोजन 27 जुलाई को शाम पांच बजे से सूबे की गोठ स्थित राम मंदिर में होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठी साहित्यकार एवं वासवदत्ता अग्निहोत्री करेंगी। अतिथि के रूप में कवियत्री तारिणी पुरंदरे होंगी। काव्य गोष्ठी का विषय श्रावण मास रखा गया है। अशोक शिरढोणकर आशू ने बताया कि सभी कवि थीम पर आधारित कविता पाठ मराठी में करेंगे।